कुमाऊं कमिश्नर ने की जनसुनवाई, चौखुटिया के युवक ने जमीन पर जबरन कब्जा कर पेड़ों का कटान करने की शिकायत दर्ज कराई

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सेकेंड सेटर-डे को अवकाश के बावजूद कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान जनसुनवाई में भूमि विवाद, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, घरेलू समस्याएं सामने आईं। इनमें अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद की‌ थीं। हल्द्वानी सरस्वती तिलक आवासीय कल्याण समिति के सदस्यों ने वार्ड नंबर-45 सरस्वती बिहार बिठौरिया नंबर-1 की 400 मीटर की सड़क का पुनर्निर्माण करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि 2021 में गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई थी लेकिन तब से सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है। जिस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस पर आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं चौखुटिया के दीपक गिरी ने बताया कि उनकी भूमि में कानूनी विवाद है, उसमें जबरन कब्ज़ा कर पेड़ों का कटान किया जा रहा है। इस मामले में कुमाऊं आयुक्त से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here