महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन हल्द्वानी की नई रेट लिस्ट जारी, कारोबारी के काम छोड़कर भागने पर संगठन नहीं करेगा सहयोग

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन हल्द्वानी की बैठक अध्यक्ष हर्षवर्द्धन पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान व्यापारियों की नई रेट लिस्ट जारी की गई, रेट फिक्स किये गए हैं। एसोसिएशन के चेयरमैन प्रकाश भट्ट ने कहा कि जो व्यापारी कम रेट में कार्य कर रहा है या ग्राहक करा रहा है। ऐसे में काम गलत होने या काम छोड़कर भाग जाने पर संगठन किसी भी तरह का सहयोग नहीं करेगा। तमाम बार कामों में विवाद की स्थिति सामने आती है। ग्राहकों से संगठन में पंजीकृत व्यापारी से ही कार्य करवाने की अपील भी की गई है। बैठक में महानगर टेंट व्यापारियों की ओर से उत्तरायणी पर्व पर प्रसाद वितरण करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही अग्निशमन यंत्र लगाने हेतु एक एजेंसी को अधिकृत कर दिया गया है, व्यापारी निरीक्षण करवा कर अग्निशमन यंत्र लगवायें। एनओसी के लिए आवेदन करें। बैठक में एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष मनोज कपिल, संरक्षक हरजीत सिंह सच्चर, लक्ष्मण सिंह मेहरा, सोनू केसरवानी, नवीन बोहरा,दीपक सिंह कन्याल, हेम भगत, दिनेश पडालिया, हेम क्वीरा, गोपाल बल्यूटिया, मनोज भट्ट, पूरन,सिंह नेगी, नंदू कर्नाटक, राकेश क्वीरा आदि मौजूद थे।‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here