समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की जिला जज सुजाता सिंह के मार्गदर्शन और सचिव बीनू गुलियानी के निर्देशानुसार शनिवार को हल्द्वानी में पंत कोचिंग इंस्टीट्यूट में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को युवा दिवस पर नशा मुक्त देवभूमि व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों के बारे में बताया गया। तहसील विधिक सेवा समिति की सचिव व द्वितीय अपर सिविल जज कुमारी अलका एवं पैरालीगल वालंटियर उमा भंडारी और एडवोकेट चंदन बोरा की उपस्थिति में आयोजित जागरूकता शिविर में बच्चों को नशे से मुक्त समाज के निर्माण में विशेष भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सफलता की ओर अग्रसर रहते हुए अपनी युवा शक्ति का सही सदुपयोग करने के लिए जागरूक किया। शिविर में लगभग 90 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।