हल्द्वानी। शहर में घूमने वाले गौवंशीय पशुओं के लिए गौशाला निर्माण का मामला अभी लटका पड़ा है। नगर निगम से टेंडर होने के बावजूद जमीन का प्रकरण सुलझ नहीं पाया है। गौरतलब है कि गौशाला के लिए बरेली रोड क्षेत्र में सरकारी जमीन चिह्नित की गई थी। करीब चार हेक्टेयर क्षेत्रफल वाली इस जमीन के हिसाब से इस्टीमेट बनाकर टेंडर भी कर दिए गए हैं लेकिन अभी यह जमीन निर्माण के लिए नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हो पाई है। नगर निगम के अफसरों के अनुसार जिला प्रशासन ने गौशाला के लिए उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया है। इधर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि इस संबंध में कार्यवाही गतिमान है, जल्द ही मामला गौशाला के लिए जमीन मिल जाएगी।