हल्द्वानी में फतेहपुर रेंज के अंतर्गत रामणी जसुवा गांव में गुलदार का इतना खौफ बढ़ गया कि गन्ने की फसल वन विभाग की टीम की मौजूदगी में काटी जा रही है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार किसी अनहोनी की आंशका को देखते हुए वन कर्मियों को फसल काटने के दौरान खेतों में तैनात किया गया है। रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के इस क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए लंबे समय से पिंजरे लगाये गये हैं। इधर बीते रविवार की शाम हरिपुर जमन सिंह में युवक पर तेंदुए के झपटने की जानकारी मिली है, हालांकि युवक बच गया। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में वन कर्मचारी लगातार गश्त कर रहे हैं। रेंज अफसरों के भी गुलदार के मूवमेंट की बात स्वीकार की है।