राज्य स्तरीय खो-खो के सेमीफाइनल में पहुंचीं उत्तराखंड के इन जिलों की टीमें

 

  • समाचार शगुन हल्द्वानी, खेल निदेशालय उत्तराखंड एवं उत्तरांचल क्षेत्रीय खो-खो संघ के समन्वय से जिला नैनीताल के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय ओपन पुरुष आमंत्रण खो—खो प्रतियोगिता शानदार सिंथेटिक कोर्ट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम काॅम्पलैक्स गौलापार में आयोजित की जा रही है। इसमें राज्य के 11 जनपदों की टीम प्रतिभाग कर रही है। शुभारंम मैच के मुख्य अतिथि विनय जोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष जि–जिस्सू एवं सुरेंद्र भुटियानी राष्ट्रीय खो—खो फेडरेशन कोषाध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस दौरान त्रिलोक सिंह जीना, विकल बवाडी, राजेंद्र रावत, तनवीर अंसारी, हेमचंद, किशोर पाल, बिशन सिंह बोरा, कैलाश जोशी, सुरेश आर्य आदि उपस्थित थे।प्रथम मैच नैनीताल वर्सेज चमोली जिसमें नैनीताल 9—1अंक से दूसरा मैच पौडी वर्सेज ऊधम सिहं नगर जिसमें पौडी 9—-8 अंक से तीसरा मैच देहरादून वर्सेज चम्पापत जिसमें देहरादून 10–1अंक से चौथा मैच बागेश्वर वर्सेज उतरकाशी जिसमें बागेश्वर 17–1 अंक से पांचवा मैच टिहरी वर्सेज पौडी जिसमें टिहरी 13–3अंक से छटा मेंच देहरादून वर्सेज पिथौरागढ जिसमें देहरादून 13–10 अंक से सातवाॅ मैच बागेश्वर वसेॅज अल्मोडा बागेश्वर 14—8 अंक से आठवां मैच उधम सिंह नगर वर्सेज टिहरी जिसमें टिहरी 15–01 अंक से नोवाँ मैच चंपावत वर्सेज पिथौरागढ़ जिसमें पिथौरागढ़ 13–01 से अंक से क्रमशः जीतकर शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए नैनीताल , देहरादून, बागेश्वर तथा टिहरी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका राजेंद्र सिंह नेगी, मनमोहन बेसडा, किशन डोभाल, विप्लव कुमार, सूरज विश्वास, टी एस राना, विकास वर्मा ,राजेश बिष्ट ,कंचन रावत, नीलम मनराल ने निभाई। आयोजक सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कल रविवार को प्रातः 10:00 बजे से सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here