नैनीताल जिले के धारी विकासखण्ड क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में आज सुबह गुलदार फंस गया। गुलदार को ट्रैंक्यूलाइज कर रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है। वन महकमा विभाग पिंजरे में कैद गुलदार आदमखोर है या नहीं इसकी जांच कर रहा है। भीमताल क्षेत्र में वन्य जीव के हमले में तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है जिसके बाद से ही ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इधर कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों ने खुटानी में धरना देकर हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर जाम लगा दिया था। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कई स्थानों पर पिंजरे लगाए थे। शनिवार की सुबह धारी ब्लॉक के दुदली गांव में लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार कैद हो गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को टैंक्यूलाइज कर रेस्क्यू सेंटर पहुंचा दिया है।