भाबर में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले लोगों को रैनबसेरे में पनाह दी गई है। नगर निगम हल्द्वानी के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रांतर्गत खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरे में ठहराया गया है। इनमें तीन महिलाओं समेत पांच लोग शामिल हैं। इन लोगों को कंबल आदि उपलब्ध कराए गए हैं। गौरतलब है कि शहर के फुटपाथों के साथ ही बस अड्डे आदि सार्वजनिक स्थानों पर लोग सड़क पर ही खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं।