समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के मद्देनजर कल 16 अगस्त शुक्रवार को भी पेड़ों का कटान किया जाएगा। इसके मद्देनजर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नैनीताल सहकारी बैंक तिराहा से सिन्धी चौराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके तहत रुट डायवर्ट किया गया है। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त प्रकार के बड़े वाहनों को नारिमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार होते हुये गंतव्य को रवाना किया जाएगा। इसके अलावा अन्य रूटों पर भी डायवर्जन रहेगा।