समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार टांडा के संजय वन के पास ट्रैक्टर ट्राॅली से भिड़ गई। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पंतनगर पुलिस जांच कर रही है। रुद्रपुर के आवास विकास में रहने वाले विनोद तिवारी (32 वर्ष) तथा शशांक सुयाल (24 वर्ष) बुधवार की सायं हल्द्वानी से लौट रहे थे। हल्द्वानी रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टांडा जंगल में संजय वन के पास कार आगे ट्रैक्टर ट्राॅली से भिड़ गई। वहां से गुजर रहे वाहन सवारों ने इमर्जेंसी- 108 सेवा को फोन कर जानकारी दी। तब कार सवारों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने शशांक व विनोद को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल चार अन्य युवकों का उपचार शुरु किया गया। इनमें एक को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर भेज दिया गया है। बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुए युवक सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करते थे।