छोटा कैलास से ला रहे थे एक किलो चरस, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में दो युवकों को एक किलो चरस समेत गिरफ्तार किया है। काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार बीती 10 नवंबर की रात पनचक्की के पास दो संदिग्ध नजर आए। तलाशी लेने पर पूर मामला समझ आया।
पुलिस के मुताबिक नाम पता पूछा तो सकपकाने लगे और कहने लगे की हमारे दोनों के बैग/थैला में प्रसाद है। जब मुझ उ0नि0 द्वारा व्यक्ति से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम सोनू साहू (उम्र 25 वर्ष) निवासी शाहू धर्मशाला इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा व दूसरे ने कैलाश चन्द्र (उम्र 21 वर्ष) निवासी पिनरौ छोटा कैलाश थाना भीमताल जिला नैनीताल  बताया। उनके पास से 607 gm तथा कैलाश चन्द्र के पास से 526 gm चरस बरामद हुई।  उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वे छोटा केलास क्षेत्र से चरस ला रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here