कुमाऊं में लगातार बारिश हो रही है। चंपावत जिले में बीते बुधवार शाम से मूसलाधार बारिश है। भारी बारिश की वजह से लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच लगातार बाधित हो रहा है। सड़क पर मलबा हटाने का काम जिला प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा है। बाराकोट क्षेत्र के संतोला में लगातार पत्थर आने से मार्ग खोलने में रुकावट आ रही है। वहीं पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से हादसे का खतरा बना हुआ है। लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में स्वाला मंदिर के समीप भारी मलबा आया है।
जिसके चलते लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग बाधित हो गया। नैनीताल में भारी बारिश के चलते भवाली- अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी दरकने से लैंडस्लाइड हुआ है। खैरना के पास भारी मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है। वहीं क्वारब के पास भी सड़क पर भारी मलबा आ गया है। मलबा आने से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। वाहनों को वाया रानीखेत भेजा जा रहा है। इधर नैनीताल जिले में पांच स्टेट हाइवे समेत 39 सड़कें बंद हो गई हैं।