हल्द्वानी बाजार में काले झंडे लगाकर विरोध दर्ज करेंगे व्यापारी

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिला प्रशासन के शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर व्यापारियों की दुकानों को तोड़ने के तुगलकी फरमान के विरोध में व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों व प्रभावित व्यापारियों ने गुरुवार को हिंदू धर्मशाला में बैठक आयोजित कर संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति का गठन किया। इस दौरान आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। इसके तहत सुबह व्यापारियों ने निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला से उनके आवास पर मुलाकात की। दोपहर में बैठक के बाद व्यापारियों ने सांकेतिक जलूस निकाल कर आंदोलन का आगाज किया। गुस्साए व्यापारियों ने नगर निगम प्रांगण में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। तय किया गया कि कल शुक्रवार से सभी दुकानों में काले झंडे लहराकर विरोध किया जायेगा। शुक्रवार को दिन में एक बजे हिंदू धर्मशाला में प्रेस वार्ता कर अगली‌ रणनीति का खुलासा किया जायेगा। संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति में व्यापारी प्रतिनिधि विपिन गुप्ता, हर्षवर्द्धन पांडे, योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल, संदीप सक्सेना, दलजीत सिंह दल्ली, मुकेश ढींगरा, गोविंद बगडवाल, राजीव जायसवाल, सतवंत सिंह अरोड़ा, विकास ढींगरा, मोहम्मद अनीस, राजू जोशी, विनय वर्मा,अशोक कुमार, बलबीर सिंह, संजय कश्यप, बलविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, डॉ.बसन्त, गौरव गुप्ता ,सागर अग्रवाल,पंकज कंसल आदि को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here