समाचार शगुन उत्तराखंड
आंवला ( बरेली )। इस कंपाती ठंड में आंवला नगर पालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली और उनकी टीम ने अनूठा प्रयास किया है उन्होंने नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने के साथ 4 चाय के निःशुल्क स्टॉल भी लगवाए हैं जो दिन भर लोगों को निःशुल्क चाय और काढ़ा (सर्दी से बचाने हेतु ) उपलब्ध है उनके इस कार्य की आंवला और आसपास बहुत सराहना हो रही है।
निःशुल्क स्टॉल के शुभारंभ के अवसर पर सैयद आबिद अली, प्रमोद अनुरागी, ब्रह्मानंद शर्मा,सूरजभान गुप्ता, बॉबी अग्रवाल,रामवीर प्रजापति, दयाराम मौर्य, पंकज चंद्रा, अशोक सिंह, नीलू पराशरी,अहसानूर्रहमान जी, खालिद अंसारी,जितेंद्र शर्मा सहित नगर पालिका के कर्मचारी और सभासद मौजूद थे ।
इस सराहनीय कार्य के लिए भगवा परिषद बरेली,समाज सेवा मंच, आंवला नगर विकास समिति, आंवला जन कल्याण समिति,ने पालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली और उनकी टीम को बधाई दी है।



