हिंदी भाषा के विकास में ही हमारा विकास

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगलिया में हिंदी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए हिंदी शिक्षिका श्रीमती मुन्नी देवी ने हिंदी भाषा के उन्नत साहित्य की जानकारी दी। कार्यक्रमों का संचालन कक्षा 12 की छात्रा कुमारी सानिया के द्वारा किया गया। विद्यालय की छात्रा गुंजन जोशी, शीतल मेलकानी, कविता तथा पूजा ने हिंदी की महिमा का बखान करते हुए कविता का वाचन किया। ज्योति रूबाली, काव्या, सुनीता छात्राओं ने अपने विचारों के माध्यम से हिंदी भाषा के विकास और इसकी वैज्ञानिकता को बताया। छात्रा इशिका, सोनाक्षी, काव्या, शीतल, रितिका आदि के द्वारा कबीर दास के प्रमुख दोहे लय बद्ध तरीके से प्रस्तुत कर कार्यक्रम की रोचकता बढ़ा दी। कविता और सोनिका छात्राओं द्वारा भागवत गीता के श्लोकों की सुंदर प्रस्तुति की गई। छात्रा निहारिका, नीतू, दीपा, दुर्गा, अल्वी ,भावना के द्वारा समूह हिंदी गीत *हिंदी हमारी शान है* प्रस्तुत किया गया।‌ प्रधानाचार्या तनुजा जोशी द्वारा सरल वह मधुरता के साथ अपने विचार प्रस्तुत करते हुए भक्तिकाल के कवियों के प्रसिद्ध दोहों का वर्णन किया । उन्होंने कहा कि हमको किसी भी मंच में हिंदी बोलने में संकोच नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने शुद्ध उच्चारण और आकर्षक लेखनी को व्यवहार में लाने को कहा. छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में श्रीमती दीप्ति जोशी, तरुणा वर्मा , मुन्नीदेवी, पूर्णिमा कांडपाल आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here