उत्तराखंडHaldwani हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव के 15वें राउंड में 111 वोट से एबीवीपी आगे By समाचार शगुन डेस्क - September 27, 2025 0 214 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के 15वें राउंड में एबीवीपी के अभिषेक गोस्वामी करीब 111 वोटों से आगे चल रहे हैं। एनएसयूआई प्रत्याशी भी कांटे की टक्कर दे रहे हैं। अभी चार राउंड की गिनती बाकी है।