समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
मुख्यमंत्री की वीआईपी फ्लीट मूवमेंट के दौरान सुरक्षा और अनुशासन से जुड़ी बड़ी लापरवाही सामने आई है। निर्धारित समय पर वाहन स्टार्ट न हो पाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कड़ा एक्शन लेते हुए आरक्षी चालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 18 दिसंबर गुरुवार को मुख्यमंत्री की फ्लीट रवाना होनी थी। इसी दौरान फ्लीट में शामिल एक वाहन तय समय पर स्टार्ट नहीं हो सका, जिससे व्यवस्था प्रभावित हुई। मामले को वीआईपी ड्यूटी में घोर लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने वाहन चालक आरक्षी दीपक सैनी के निलंबन के आदेश जारी किए। घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर वीआईपी फ्लीट में शामिल सभी वाहनों की मेंटेनेंस बुक (लॉग बुक) की जांच कराई गई। जांच में रिकॉर्ड के अनुसार सभी वाहनों की मेंटेनेंस सही पाई गई।



