यहां सड़क हादसे में राज्य आंदोलनकारी की मौत

समाचार शगुन उत्तराखंड 
ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की आमने सामने की भिडंत में राज्य आंदोलनकारी गणेश सिंह मुडेला (52) का निधन हो गया। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। गौहर पटिया निवासी गणेश सिंह मुडेला देर शाम खटीमा से बाइक में सवार होकर कंजाबाग मार्ग से खटीमा बाइपास से होते हुए घर को जा रहे थे। तभी सामने आई बाइक से उनकी भिडंत हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें स्थानीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। दुखद घटना का पता चलने पर खटीमा उप जिला अस्पताल में लोग उमड़ पड़े। विधायक समेत तमाम नेता व भीड़ देर शाम तक अस्पताल में मौजूद रही। गणेश मुडेला राज्य आंदोलनकारी होने के साथ ही क्षेत्रीय युवक समिति के कई सालों तक अध्यक्ष रहेे। तीन भाई-बहन में वह छोटे थे। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि दुर्घटना में घायल दूसरे युवक खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी दीपक दिगारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर राज्य आंदोलनकारी मुडेला के परिजनों से वार्ता कर सांत्वना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here