समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
मूल निवास व भू कानून की मांग को लेकर
सैकड़ों लोग रविवार को सड़क पर उतर आए। विभिन्न संगठनों के आह्वान पर हल्द्वानी में महारैली का आयोजन किया गया। महारैली में लोग जल, जंगल, जमीन हमारी, नहीं सहेंगे धौंस तुम्हारी, उत्तराखंड मांगे मूल निवास 1950 और भू कानून जैसे नारे लिखे पोस्टर बैनर लेकर चल रहे थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न संगठनों के लोग बुद्ध पार्क में एकत्र हुए। यहां से महारैली की शक्ल में सैकड़ों लोग हीरानगर गोलज्यू मंदिर तक पहुंचे। महारैली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया था। महारैली में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही खासा पुलिस बल तैनात रहा। इस बीच महारैली के आयोजन से जुड़े पदाधिकारी हरीश रावत ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में मूल निवास 1950 के तहत व्यवस्था चल रही है लेकिन उत्तराखंड में स्थिति स्पष्ट नहीं। सख्त भू कानून न होने से यहां भूमाफिया सक्रिय है। उत्तराखंड का निवासी खुद को ठगा महसूस कर रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बेरोजगारी, पलायन लगातार बढ़ रहा है। शिक्षा स्वास्थ्य का हाल भी बुरा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड गठन के बाद से ही यहां के लोगों की अनदेखी की जा रही है। महारैली के दौरान उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा समेत कोतवाल व तमाम दरोगा व पुलिस कर्मी तैनात थे।