समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई। बीते सोमवार 19 जनवरी की देर शाम पंगोट रोड पर सत्यनारायण मंदिर के पास युवक के खाई में गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस, दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। युवक को रस्सी और स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक लाकर 108 से बीडी पांडे चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सात नंबर निवासी भुवन आर्या करीब 120 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था। साथ गये दोस्तों ने भुवन के पैर फिसलकर गिरने की जानकारी दी है।



