समाचार शगुन उत्तराखंड
नैनीताल जिले के रामनगर में पूछड़ी के वन आरक्षित क्षेत्र में विगत दिनों प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसके चलते उसी क्षेत्र में गरीब बच्चों एवं कूड़ा बिनने वाले बच्चों के लिए रचनात्मक शिक्षक मंडल द्वारा विगत 4 वर्षों से चलाएं जाने वाले ज्योतिबा,सावित्रीबाई सायंकालीन स्कूल पर भी संकट खड़ा हो गया था, पर विगत 5 दिनों से मंडरा रहा खतरा आज दूर हो गया।स्थानीय प्रशाशन द्वारा स्कूल परिसर के गेट पर लगी तारबाड़ हटा ली गई है जिसके बाद कल तक खुले मैदान में पढ़ाई कर रहे बच्चों ने आज विद्यालय परिसर के अंदर पढ़ाई की।पढ़ाई की शुरुआत करते हुए बच्चों ने खुशी में पढ़ना लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालो समेत अनेकानेक गीत गाए गए।स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाने वाले सुजल ने बच्चों को गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई करवाई जबकि पिंकी ने हिंदी ओर सामाजिक विज्ञान पढ़ाया।शिक्षक मंडल से जुड़े नवेंदु मठपाल ,नंदराम आर्य,सुभाष गोला, बालकृष्ण चंद ने भी बच्चों को खेलकूद,स्काउट की गतिविधियां करवाते हुए हुए उनकी पढ़ाई जारी रखी।शिक्षक मंडल की टीम ने स्कूल के सेवित क्षेत्र में भ्रमण कर अभिवावकों से अपने बच्चों को नियमित भेजने का भी अनुरोध किया। रचनात्मक शिक्षक मंडल के राज्य संयोजक नवेंदु
मठपाल ने स्थानीय प्रशासन एवं सभी पत्रकारों का भी धन्यवाद किया जिनके सक्रिय सहयोग से बच्चों की पढ़ाई सुचारु हो सकी.श्री मठपाल ने कहा शीघ्र ही जन सहयोग से बच्चों को शैक्षणिक सामग्री व गर्म भी कपड़े दिए जाएंगे।



