समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा कर दिया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई में एक शातिर चोर को शत प्रतिशत चोरी के सामन के साथ गिरफ्तार किया गया है।मंदिर से चोरी की गई समस्त धार्मिक मूर्तियाँ, पूजन सामग्री और नगद धनराशि बरामद की गई है। बीती 16 अप्रैल की रात, कोतवाली परिसर के निकट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार को तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा गणेश जी, शिवलिंग, शिव परिवार, गोलज्यू महाराज, नटराज सहित अनेक मूर्तियाँ, पूजा में प्रयुक्त तांबे-पीतल के दीपक, लोटे, परातें, गदा, बांसुरी और 2000 नकद चोरी कर लिए गए। इस संबंध में मंदिर से जुड़े भावेश जोशी द्वारा दिनांक 17 अप्रैल को कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 114/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई।चोरी की गंभीर घटना को देखते हुए एसएसपी श्री मीणा ने एसपी सिटी, एएसपी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी व प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को शीघ्र गिरफ्तारी और माल बरामदगी के सख्त निर्देश दिए। तत्परता से गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों का विश्लेषण, स्थानीय सूचना तंत्र और सघन सुरागरसी के आधार पर दिनांक 17 अप्रैल को प्रेम टॉकीज के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग से आरोपी रिजवान (उम्र 21 वर्ष), निवासी वार्ड संख्या 14, जवाहरनगर, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल को गिरफ्तार किया है।