समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं में 27 सितंबर शनिवार को विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव हुए। जनपद बागेश्वर में पंडित बीडी पांडेय परिसर में छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के सागर जोशी अध्यक्ष चुने गए हैं। उपाध्यक्ष पद पर हर्षवर्धन पांडेय विजयी रहे। बाकी सभी पदों पर प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध हुआ है। अध्यक्ष पद पर सागर को 423 मत मिले। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी पंकज कुमार को 343 और तीसरे नंबर पर रहे अभाविप के हरेंद्र दानू को 317 वोट मिले। 2102 के सापेक्ष 1105 छात्र-छात्राओं ने मतदान में भागीदारी की। वहीं हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज में गिनती जारी है। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई प्रत्याशी के बीच मुकाबला जारी है। तीसरे राउंड में एनएसयूआई प्रत्याशी कमल बोरा 30 वोट से आगे चल रहे हैं।