समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला लीग में आज सोमवार को दो मुकाबले खेले गये। एमएस मैदान गौलापार में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 47 ओवर में सभी विकेट खोकर 342 रन बनाये, परितोष राणा ने 124, पारस मेहरा ने 77, लक्ष्य नयाल ने 62 रन का योगदान दिया,गट्स एंड ग्लोरी के लिये पीयूष जंतवाल ने 4 जबकि प्रतीक तिवारी ने 3 विकेट लिये,जबाब में खेलने उतरी गट्स एंड ग्लोरी की पूरी टीम 49 ओवर 91 रन बनाकर पवेलियन लौट आई और मैच को 251 रन से हार गई,टीम के लिये राहुल कनवाल और पीयूष जंतवाल ने 13-13 रन का योगदान दिया। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के पंकज ने 6 विकेट और उज्जवल ने 2 विकेट लिये, दूसरा मैच जी एन जी मैदान में जी एन जी क्रिकेट एकेडमी और एस आर एस क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया, एस आर एस ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 47 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाये,टीम के लिये गोविंद सिंह भंडारी ने 118 रन और उज्जवल सिंह ने 36 रन का योगदान दिया,जी एन जी के लिये देव ने 4 विकेट,राघव जोशी और लक्ष्य राज ने 2-2 विकेट लिये,जबाब में खेलने उतरी जी एन जी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 26 वे ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर मैच को 7 विकेट से जीत लिया ,टीम के लिये हर्षित सडाना ने 99 रन,लक्ष्य राज ने 96 रन के योगदान से टीम को विजय दिला दी,एस आर एस के लिये विशाल खाती ने 2 विकेट लिये। कल मंगलवार के मैच जी एन जी मे कुमाऊँ क्रिकेट एकेडमी और जीएनजी, दूसरा मैच हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और गट्स एंड ग्लोरी के मध्य कॉर्बेट मैदान चकलुवा जबकि तीसरा मैच हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी और वेंडी क्रिकेट एकेडमी के मध्य एम एस मैदान गौलापार में खेला जायेगा।