समाचार शगुन उत्तराखंड
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड पार कर रहे बाघ के शावक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इससे शावक की मौत हो गई। सूचना पर टांडा रेंज की टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसे कब्जे में लिया। आज 18 फरवरी मंगलवार को संजय वन के पास दिल्ली हाइवे पर बाघ के शावक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर टांडा रेंज से रेंजर रूपनारायण गौतम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अनुसार शावक को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। नर शावक की उम्र छह महीने से एक साल के बीच की है। बुधवार को शावक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बीती जनवरी माह में भी कार की टक्कर से बाघ की मौत हो गई थी।