समाचार शगुन उत्तराखंड
नैनीताल जिले में सुप्रसिद्ध रामनगर कार्बेट से वन्यजीवों के आए दिन रोमांचित करने वाली तस्वीरें सामने आती रही हैं। पिछले दिनों हाथियों के झुंड के नदी पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपनी दहाड़ से जंगल में राज करने वाला टाइगर वीडियो में आराम करता दिखाई दे रहा है। लोगों ने यह वीडियो कार्बेट रिजर्व फारेस्ट का बताया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई।



