समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के तमाम बैंक्वेट हॉलों में बीती बुधवार की रात पुलिस ने छापा मारा। कई बारात घरों में दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे लेकिन इस बीच पहुंची पुलिस ने मालिकों को बुलाया और शादियों की सूचना संबंधित थाने को न देने पर फटकार लगाई। पुलिस फोर्स के बारात में पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया। इस मामले में शहर के 15 बैंक्वेट हॉल संचालकों को पुलिस ने नोटिस थमाए गये हैं। पुलिस ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में बुधवार शाम पुलिस ने शहर के बारात घरों में छापेमारी की। इसका कारण बारात घर मालिकों का शादियों की सूचना पुलिस को न देना रहा। सीओ सिटी नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश यादव ने टीम के साथ शहर में संचालित विभिन्न बैंक्वेट हॉल, टेंट हाउस, डीजे संचालकों और बैंड बाजा संचालकों की गतिविधियां देखीं। जहां पुलिस ने पाया कि कहने के बावजूद बारात घरों ने पुलिस को शादी विवाह की कोई जानकारी नहीं दी। यहां पुलिस ने बरेली रोड, रामपुर रोड, नवाबी रोड, नैनीताल रोड, मुखानी क्षेत्र के विभिन्न बैंक्वेट हॉल में गतिविधियां देखीं। चेकिंग के दौरान 15 बैंक्वेट हॉल संचालकों को निर्देशों का पालन न करने पर नोटिस जारी किए। पुलिस ने एक सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए हैं।