समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है और आंशिक बादलों के बीच उत्तराखंड में पहला हिमपात दर्ज किया गया है। बदरी-केदार समेत चारोें धाम और आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। जिससे निचले इलाकों में भी सर्द हवाएं कंपकंपी छुटाने लगी हैं। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को भी प्रदेश के आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाये रहने और ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई। इससे तापमान में गिरावट की संभावना है।