समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के राजपुरा वार्ड के राजेंद्रनगर में वाल्मीकि मंदिर व नाले के आसपास के करीब 200 परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत साहू ने आज शनिवार 25 मई को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा था। साहू ने प्रभावित क्षेत्र में 48 घंटे के भीतर नयी पाइप लाइन न बिछाने पर जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। इधर इसका संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को पत्र जारी कर समस्या की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले की जांच कर इसके निराकरण को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यवाही से अवगत कराने को भी कहा गया है।