समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने तीन नवंबर सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएचसी नैनीडांडा के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर आशुतोष त्रिपाठी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डॉक्टर को अदालीखाल पीएचसी पर नियुक्त नर्सिंग अधिकारी से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, जो अपनी नियुक्ति उसी केंद्र पर बनाए रखने के लिए डॉक्टर को राशि दे रही थी। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने आरोपी के आवास पर छापेमारी कर चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों की तलाशी व पूछताछ शुरू कर दी।



