ब्रेकिंग न्यूज: किच्छा में ड्राई-फ्रूट से फूड प्वाइजनिंग, तीन बच्चे हुए बीमार, घटना से मचा हड़कंप, खाध सुरक्षा विभाग ने भरा सैंपल

समाचार शगुन उत्तराखंड 

किच्छा में कन्या पूजन में ड्राई फ्रूट खाते ही बच्चों के मुंह से निकला खून,मचा हड़कंप

तीन बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, खाध विभाग की टीम ने भरा सैंपल

ऊधमसिंहनगर, किच्छा। किच्छा क्षेत्र में कन्या पूजन में ड्राई फ्रूट खाते ही बच्चों के मुंह से खून निकला तो हड़कंप मच गया। बच्चों की तबियत बिगड़ने पर उनके परिजनों ने कन्या पूजन करवाने वालों को पीट दिया। बच्चों को आनन-फानन में पांचों को सीएचसी में भर्ती करवाया गया। फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए तीनो बच्चो के रेफर कर दिया गया। आज मंगलवार 16 अप्रैल की सुबह कन्या पूजन का आयोजन वार्ड नंबर सात पंत कालोनी निवासी रंजन द्वारा किया गया था। उसकी पत्नी द्वारा कन्या बैठाई तो शुरुआत में पड़ोस में ही रहने वाले मयंक, भूमिका, लवली पुत्र जितेन्द्र पाल को ड्राईफ्रूट खिलाया। जैसे ही उन्होंने ड्राई फ्रूट खाया तो एक के मुंह से खून आने लगा और बाकी बच्चे भी बेहोश होने लगे। बच्चों की तबियत बिगड़ते देख वहां हड़कंप मच गया। बच्चो के परिजन भी हल्ला सुन वहां आ गए और उन्होंने अपने बच्चों की हालत देख महिला व उसकी बेटी को बुरी तरह पीट दिया। फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुए तीनों बच्चो को आनन फानन में सीएचसी किच्छा लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अन्य स्थान के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद घायल महिला व बेटी को भी सीएचसी में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। महिला ने पुलिस को बताया कि वह ड्राई फ्रूट एक किराने की दुकान से लाई थी। जिस पर एहतियातन दुकान को बंद करवाने के बाद पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना दे दी है। पुलिस के मुताबिक खाद्य विभग की टीम द्वारा सैम्पल भरने की कार्रवाई तक दुकान बंद रहेगी। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि महिला जिस दुकान से ड्राई फ्रूट लेकर आई,वह दुकान व्यापार मंडल महामंत्री विजय अरोरा की है। दुकान बंद करा दी गई है। बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here