समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
विभागीय इकाई उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारियों ने आज बुधवार 14 मई को हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के उपनल कर्मियों द्वारा अपने पिछले दो माह से वेतन न आने के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य अरुण जोशी तथा वित्त नियंत्रक का घेराव किया। प्राचार्य और वित्त नियंत्रक ने एक सप्ताह के अंदर अति शीघ्र वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। इसमें प्रशासन की तरफ से आनेवाली कई दिक्कतों का जिक्र भी किया जिसका निदान शासन की तरफ से ही हो सकता है। समस्त कर्मचारीयों को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा शासन स्तर पर एक ठोस कार्रवाई होने का भी विश्वास कर्मचारियों को प्रशासन की तरफ से दिलाया गया। वार्ता में नीरज हेड़िया, पूरन चन्द्र भट्ट, चंदू कफल्टिया, सुन्दर चौहान, तेजा सिंह बिष्ट, ललित कफल्टिया, मनमोहन पाटनी,मदन नौलिया,रमेश पलडिया ,मोहन पंत, सौरभ जोशी, नरेश भट्ट, शंकर टम्टा, ललित पुजारी, नीलम, नंदी, मोहनी पाठक, रेशमा, समीम आदि शामिल रहे।