समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
अंकिता भंडारी प्रकरण में राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से सीबीआई जांच की संस्तुति किए जाने के बाद 11 जनवरी रविवार को प्रस्तावित बंद को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने वापस ले लिया है।

संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण और प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने संगठन की प्रदेश भर में सभी इकाइयों के पदाधिकारियों को प्रेस और सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत करवाते हुए कहा कि अब बाजार रोजमर्रा की भांति खुला रहेगा अतः आम जनता और कारोबारियों के बीच बंद को लेकर जो दुविधा की स्थिति हो रही थी उसका पटाक्षेप हो गया हे अतः बाजार खुले रहेंगे। बाजार खुले की जानकारी देने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा, प्रदेश संरक्षक विनय गोयल, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सह संयोजक देवेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कुंदन बिष्ट, जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज, पूरन लाल साह, वीरेंद्र बिष्ट आदि मुख्य पदाधिकारी शामिल हैं।



