समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
बिजली का कंट्रोल अब उपभोक्ता के हाथ में रहेगा। मोबाइल फोन पर हर घंटे खर्च का डाटा आसानी से देखने के साथ ही पिछले महीनों की खपत से इसकी तुलना कर सकेंगे। यह सुविधा यूपीसीएल स्मार्ट विद्युत कुमाऊं ऐप पर स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को लाइव मिलेगी। कुमाऊं में 6.55 उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर उपलब्ध कराने हैं, अब तक 2.51 लाख को यह मुहैया करा दिए हैं। करीब एक साल पहले से इसकी शुरुआत हुई थी लेकिन लोगों के विरोध के चलते इसमें अड़चन आती रही। उपभोक्ताओं को मीटर का डाटा और बिजली उपभोग की जानकारी भी फोन पर नहीं मिल पा रही थी। सर्वर न चलने और तकनीकी कारणों से उपभोक्ताओं के फोन पर ऐप नहीं चल पा रहा था। अब इसे अपडेट किया गया है। मुख्य अभियंता राजेंद्र सिंह गुंज्याल ने बताया कि ऐप इंस्टाल करने के बाद बिजली संबंधी डाटा लाइव मिलेगा। बिलिंग आदि की समस्या होने पर तत्काल विभागीय अफसरों से संपर्क किया जा सकेगा। बॉक्स ऐसे काम करेगा ऐप शुरुआत में सीलिंग सर्टिफिकेट का क्यूआर स्केन करना होगा, इस क्रम में प्ले स्टोर पर इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप खुलने के बाद साइन अप करें, फिर कंज्यूमर एकाउंट नंबर, इसके बाद ओटीपी मिलेगा, जिसे ऐप पर सबमिट करना होगा।



