समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं में यूपीसीएल के एसडीओ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इससे गुस्साए उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने 20 दिसंबर शनिवार को काठगोदाम स्थित मुख्य अभियंता कुमाऊं कार्यालय पहुंच गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक पाठक के नेतृत्व में इंजीनियर्स मुख्य अभियंता राजेंद्र सिंह गुंज्याल से मिले और एमडी को ज्ञापन भेजा। उनका कहना था कि बीती 19 दिसंबर को अल्मोड़ा यूपीसीएल में तैनात एसडीओ अजय भारद्वाज लमगड़ा ब्लॉक में विद्युत चेकिंग करने के लिए गए थे तभी उनके साथ मारपीट कर दी गई। उन्होंने ज्ञापन में ऊर्जा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेताया कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो एसोसिएशन आंदोलन को बाध्य होगी।



