व्यापारी यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता से मिले, बिजलीघर के अधिकारियों पर लगाया अनदेखी का आरोप

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार से मिले और उनकी आम जन की प्रमुख समस्याओं से अवगत करवाया। प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कालाढूंगी सब स्टेशन के अधिकारियों का आम जन और व्यापारियों के प्रति व्यवहार सही नहीं है। विद्युत समस्याओं के प्रति वह बेहद लापरवाही करते हे तथा शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बाजारों में अनावश्यक विद्युत कटौती बंद करने की जोरशोर मांग की और स्मार्ट मीटर की विश्वसनीयता सही होने तक रोक लगाने की मांग की कि पूरे देश में इसका पुरजोर विरोध हो रहा हे तो कोई वजह जरूर होगी अतः जनहित में राज्य सरकार इस प्री पैड मीटर पर रोक लगाए। युवा अध्यक्ष कुंदन रावत ने सुशीला तिवारी कैंसर अस्पताल के पास बिजली के तारों में पेड़ो की डाली आने के कारण और तारों के लटकने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है अतः जनहित में पेड़ो की लैपिंग कार्य करवाया जाय तथा शहर में मुख्य सड़को में कई पोल क्षतिग्रस्त हुए हे अतः जनहित में उनको बदला जाय। व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता से कहा कि व्यापार मंडल की इन सभी सुझावों को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाय अन्यथा संगठन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा इस पर अधिशासी अभियंता ने व्यापार मंडल को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। अधिशासी अभियंता मिलने वालों में प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष पुरन लाल साह महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज युवा अध्यक्ष कुंदन बिष्ट चमन गुप्ता श्रीमती रेखा वर्मा संजय वर्मा अमरजीत सिंह मिक्की चड्ढा कमल वर्मा योगी गिरी गोस्वामी चेतन जायसवाल राहुल सागर अभिषेक वर्मा गणेश बिष्ट आदि कई व्यापारी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here