समाचार शगुन उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह के तेज रफ्तार गाड़ियों के काफिले ने तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की हालत नाजुक है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यह हादसा गोंडा जिले के करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर छतईपुरवा स्थित बैकुंठ डिग्री कालेज के करीब आज बुधवार की सुबह हुआ। दुर्घटना के बाद काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़कर मौके से अन्य लोग भाग खड़े हुए। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सड़क पर विरोध के साथ-साथ आक्रोशित लोगों ने गाड़ी फूंकने की कोशिश भी की। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। वह नवाबगंज के सिरसा खैरगाढ़ा का रहने वाला है। हादसे के बाद कटराबाजार, परसपुर, कौड़िया व करनैलगंज थाने की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ करनैलगंज व सीओ सिटी के सामूहिक प्रयास और मुकदमे के आश्वासन के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया। करणभूषण के भारी भरकम काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान (20) ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) को भी टक्कर मार दी।