समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एमबीपीजी और डीएसबी के छात्र छात्राएं यतिन पाण्डे के नेतृत्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल पहुंचे। यहां आते ही छात्रों और कुलपति के बीच तीखी नोकझोंक हो गई । पाण्डे ने कुलपति पर छात्रों की अनदेखी का आरोप लगाया। कुलपति ने आश्वासन दिया है कि इस साल छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे। छात्र छात्राओं ने इसके साथ ही महाविद्यालय में होने वाली अन्य परेशानियों को लेकर भी कुलपति से वार्ता की। कुलपति से मिलने वालों में अभिषेक गोस्वामी, तनिष्क मेहरा, अभिषेक कुमार, ललित मेवाड़ी, आशीष कबडवाल आदि शामिल रहे।