इस नामी विश्वविद्यालय में युवक को मुर्गा बनाकर पीटने के मामले में छह अफसरों पर गिरी गाज

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में युवक को मुर्गा कर पीटने के मामले में छह अधिकारियों पर गाज गिरी है। कुलपति डाॅ.मनमोहन सिंह चौहान की संस्तुति पर अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी डाॅ. गौहर ताज ने अपर निदेशक प्रशासन डाॅ. विवेकानंद, सुरक्षा अधिकारी जीएस बोहरा, सतर्कता अधिकारी एवं तीन सहायक सुरक्षा अधिकारियों को पद से हटा दिया है। अपर निदेशक प्रशासन का पद भार डाक्टर ताज ने स्वयं के पास रखा है। सुरक्षाधिकारी बोहरा का प्रभार लीगल एडवाइजर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल गोकरन सिंह को सौंपा है। दरअसल सुरक्षा अधिकारी डाॅ.बोहरा ने 24 गार्डों को काम से हटा दिया था। उन पर मनमानी का आरोप था। इसके विरोध में सुरक्षा गार्ड कई दिनों से आंदोलनरत थे। वे सुरक्षा अधिकारी को हटाने की मांग पर अड़े थे। सोमवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने युवक को मुर्गा बनाकर लाठियों से पिटाई करते हुए सुरक्षा अधिकारी डॉ.जीएस बोहरा का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर साझा कर मामला राजभवन और मानवाधिकार आयोग में ले जाने की बात कही थी। मामले ने तूल पकड़ा तो विवि प्रशासन भी हरकत में आया था। मंगलवार को कुलपति की संस्तुति पर अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी ने कार्रवाई को लेकर आदेश जारी किए। इसके तहत संस्थापनाधिकारी कृषि महाविद्यालय में वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक और सहायक सतर्कता अधिकारी प्रकाश जोशी, प्रौद्योगिक महाविद्यालय में फोरमैन और सहायक सुरक्षाधिकारी मदन मेहरा, वेटरिनरी कालेज में प्रयोगशाला तकनीशियन और सहायक सुरक्षाधिकारी रवींद्र कुमार मिश्रा व प्रौद्योगिक महाविद्यालय में वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक और सहायक सुरक्षाधिकारी धर्मपाल यादव को तत्काल प्रभाव से उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। सहायक सुरक्षा अधिकारियों का प्रभार अभी किसी को नहीं सौंपा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here