मुंबई निवासी फैक्ट्री स्वामी ने रुद्रपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, कंपनी घाटे में होने से था परेशान, सुसाइड नोट भी छोड़ा



समाचार शगुन, उत्तराखंड 

ऊधमसिंह नगर रूद्रपुर। ग्राम शिमला पिस्तौर में स्थित एक कम्पनी के निरंतर घाटे में चलने से परेशान फैक्ट्री स्वामी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच वहां मौजूद लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लिया। उसके परिजनों को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला शहर कोतवाली की चौकी बगवाड़ा क्षेत्र का है। चौकी के एसआई मोहन जोशी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि मूल रूप से खड़कापारा पश्चिम मुम्बई निवासी 40 वर्षीय अमित लोखंडे पुत्र रमेश यहां ग्रीन होम में रहता था और ग्राम शिमला पिस्तौर स्थित रामदास इंटरप्राईजेज का स्वामी था। कम्पनी के पिछले काफी समय से घाटे में होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। गत दिवस अमित सुबह करीब 11 बजे अपने कमरे में गया था, लेकिन उसके बाद वह कमरें से बाहर नहीं निकला। जिस पर कंपनी के लोगों ने उसके कमरे मेंं जाकर देखा तो अमित कमरे में फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस के मुताबिक पुलिस को सायं मामले की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों नें मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को फांसी से उतार कर अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है। आत्महत्या के कारणों का कर्जा होना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here