समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के काठगोदाम शीशमहल में ट्रेन की चपेट में आकर युवक जख्मी हो गया। उसे तत्काल आसपास के लोग बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार आज बुधवार आठ जनवरी की शाम शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर 32 वर्षीय धीरज भट्ट निवासी शिवालिक विहार शीशमहल घायल हो गये। सूचना पर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी ईशु साह ने लोगों की मदद से घायल को बेस अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि घायल को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।