नैनीताल जिले में 31 दिसंबर से दो जनवरी तक इन वाहनों की नो एंट्री

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में आगामी नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष–2026 के अवसर पर जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था*, *पर्यटकों* तथा *स्थानीय नागरिकों की सुविधा* को ध्यान में रखते हुए निम्न यातायात प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं—

🔴 *दिनांक 30-12-2025*
⏰ *समय: प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक*
➡️ आवश्यक सेवाओं (चिकित्सा, ईंधन, दूध, फल-सब्जी आदि) को छोड़कर *समस्त प्रकार के भारी वाहनों का जनपद में प्रवेश वर्जित* रहेगा।

🔴 *दिनांक 31-12-2025 एवं 01/02-01-2026*
➡️ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर *समस्त प्रकार के भारी वाहनों का जनपद में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित* रहेगा।

🚧 *निम्नलिखित बैरियरों पर प्रतिबंध प्रभावी रहेगा—*
1️⃣ गड़प्पू बैरियर
2️⃣ प्रतापपुर बैरियर / हल्दुवा
3️⃣ खैरना
4️⃣ क्वारब
5️⃣ सुभाषनगर
6️⃣ एम०वी०आर० गेट
7️⃣ टांडा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here