समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में आगामी नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष–2026 के अवसर पर जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था*, *पर्यटकों* तथा *स्थानीय नागरिकों की सुविधा* को ध्यान में रखते हुए निम्न यातायात प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं—
🔴 *दिनांक 30-12-2025*
⏰ *समय: प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक*
➡️ आवश्यक सेवाओं (चिकित्सा, ईंधन, दूध, फल-सब्जी आदि) को छोड़कर *समस्त प्रकार के भारी वाहनों का जनपद में प्रवेश वर्जित* रहेगा।
🔴 *दिनांक 31-12-2025 एवं 01/02-01-2026*
➡️ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर *समस्त प्रकार के भारी वाहनों का जनपद में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित* रहेगा।
🚧 *निम्नलिखित बैरियरों पर प्रतिबंध प्रभावी रहेगा—*
1️⃣ गड़प्पू बैरियर
2️⃣ प्रतापपुर बैरियर / हल्दुवा
3️⃣ खैरना
4️⃣ क्वारब
5️⃣ सुभाषनगर
6️⃣ एम०वी०आर० गेट
7️⃣ टांडा



