रास्ते में आया बाघ, स्कूली बच्चों को वन कर्मियों की सुरक्षा में भेजा घर, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

रामनगर के राजकीय इंटर कालेज ढेला में पटरानी से आकर पढ़ने वाले बच्चों को बाघ के डर से वनकर्मियों की सुरक्षा में घर को भेजा गया।

ढेला इंटर कालेज के अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल के अनुसार आज दोपहर में एक पटरानी महिला अभिभावक का फोन आया कि महेश आर्य नामक एक पटरानी निवासी ढेला होटल में अपनी ड्यूटी को जा रहे थे रास्ते में बाघ आ गया, जो काफी देर तक हटा ही नहीं। महेश आर्य को वापस पटरानी लौटना पड़ा। जहां से महिला अभिभावक द्वारा शिक्षक नवेंदु मठपाल को सूचना देकर बच्चों की सुरक्षा के बाबत कहा गया। ढेला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम यादव द्वारा तत्काल ढेला रेंजर नवीन पांडे को स्थिति से अवगत कराया। उनके द्वारा वन दरोगा नवीन पपने के साथ वन कर्मियों को भेजा गया। बच्चों को छुट्टी के बाद CTR की विभागीय गाड़ी में ढेला से पटरानी ले जाया गया। रेंजर पांडे ने कहा है स्थिति की नाजुकता को देखते हुए भविष्य में भी बच्चों को पूर्ण सुरक्षा में ढेला इंटर कालेज लाया, ले जाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here