समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात राधिका ज्वैलर्स में लाखों के सोने और चांदी के जेवरात उड़ा लिए गए। कुसुमखेड़ा स्थित ज्वैलर्स शाप में चोर पीछे के रास्ते से अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के अधिकारियों के साथ ही मुखानी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है। आज रविवार 21 दिसंबर की सुबह कुसुमखेड़ा चौराहे के पास कालाढूंगी मुख्य सड़क में राधिका ज्वेलर्स स्वामी ने जब दुकान खोली तब हड़कंप मच गया। दरअसल चोर राधिका ज्वेलर्स की दुकान की समीप दूसरी दुकान से उनके वहां घुसे। दरअसल ज्वेलर्स शोरूम के बगल में ही एक व्यापारी ने किराए पर दुकान ली है। वह इसको कपड़े का शोरूम बनाना चाह रहे थे। इसको लेकर रात दिन उनकी दुकान में कारपेंटर काम कर रहे थे। ज्वैलर्स शाप के स्वामी नवनीत शर्मा ने बताया कि दुकान में बने 11 शोकेस में सोने व चांदी के आभूषण सभी गायब हैं। हालांकि वह अभी कितना सामान गायब हुआ है इसका अंदाजा नहीं लग पा रहे हैं। फिर भी उनका कहना है कि 25 किलो चांदी व 400 ग्राम सोना गायब हुआ है। चोरी गये माल की कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई गई है।



