मारूति 800 कार चुराने वाला शातिर ललितमोहन गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के सभी अधीनस्थों को थाना क्षेत्रों में गठित वाहन चोरी की घटनाओं का कुशल अनावरण करने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बीती 22 नवंबर को भगवत पांडे निवासी सरना, मुक्तेश्वर ने थाना मुक्तेश्वर में आकर तहरीर दी कि अज्ञात द्वारा वादी की UK04X1257 मारुति 800 को बबियाड रोड से चोरी किया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर दिनांक 22/11/2025 को *थाना मुक्तेश्वर पर मु0अ0स0-25/25 धारा 379 बी0एन0एस0* पंजीकृत किया गया।

एसएसपी नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में *डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ ट्रैफिक नैनीताल एवं श्री अमित कुमार क्षेत्राधिकारी नैनीताल* के पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री जगदीप सिंह* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी–पतारसी करते हुए मुक्तेश्वर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को चोरी किए गए वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

*अभियुक्त* ललित मोहन

*बरामद* वाहन संख्या UK04X1257 मारुति 800

*गिरफ्तारी टीम*
*01.* जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
*02.* उ0नि0 मनीषा सिह
*03.* कानि0 274 नापु0 अशोक कुमार
*04.* कानि0918 नापु0 राजेन्द्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here