कुमाऊं के इस प्रसिद्ध मंदिर में प्रवेश पर 30 जून तक रोक, क्या है वजह, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के रामनगर स्थित गर्जिया मंदिर फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। मंदिर के टीले में सुरक्षात्मक कार्य किया जाना है। उपजिलाधिकारी ने गर्जिया मंदिर में आज शुक्रवार 10 मई से 30 जून तक श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम राहुल शाह की ओर से जारी आदेश के अनुसार अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड रामनगर के अनुरोध पत्र व सयुक्त जांच आख्या के आधार पर सुरक्षात्मक कार्य के दौरान मुख्य टीले के 100 मीटर की परिधि में जनसुरक्षा को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए 30 जून तक बंद किया गया है। गौरतलब है कि करीब 14 साल पहले बाढ़ आने से मंदिर के टीले में दरारें आ‌ गई थीं, जो लगातार बढ़ रही हैं। इससे जहां एक ओर माता के मंदिर को खतरा उत्पन्न हो गया था तो वहीं मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी एक बड़ा खतरा हो सकता था. इसलिए अब मंदिर के मुख्य टीले की मरम्मत का कार्य शुरू होना है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here