समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में आज मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में 38 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें सबसे अधिक नगर निगम की 14 शिकायतें शामिल थीं। इसके अलावा फरियादियों ने समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, मंडी समिति, जल संस्थान व गैस से जुड़ी समस्याएं उठाईं गई। इनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। साथ ही तहसील दिवस से नगर निगम, आरटीओ, लोनिवि व खनन विभाग के अफसर नदारद रहे। इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्राचार किया जा रहा है।
तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सभासद शकील सलमानी के नेतृत्व में तमाम फरियादी पहुंचे। पूर्व सभासद शकील ने इंदिरानगर में बड़ी व छोटी सड़क की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग उठाई। उनका कहना था कि शनि बाजार के पास सीवर लाइन बिछाने के कारण सड़क बदहाल पड़ी है। फरियादियों ने कहा कि वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आती थी कुछ महीनों से जिला समाज कल्याण विभाग ने पेंशन रोक दी। गरीब लोग पेंशन न आने के कारण बैंकों में चक्कर काट रहे हैं। लोगों का कहना था कि पूर्व तहसील दिवस में दी गई शिकायतों का निराकरण आज तक विभागों ने नहीं किया है। बहुत से अधिकारी तहसील दिवस में आना पसंद नहीं करते, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व सभासद शकील के साथ पहुंची एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने कहा कि वह गरीब निर्धन परिवार की महिलाएं हैं, सरकार द्वारा चलाए जा रही उजाला योजना के तहत उन्हें गैस कनेक्शन दिया जाए। उन्होंने कहा कि बहुत लोगों ने बाईपास कूड़ाघर की मुख्य सड़क पर कूड़ा फैला दिया है। इससे दुर्गंध उठ रही है और बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। निवर्तमान पार्षद फईम जेबा सलमानी ने इंदिरानगर के दुर्गा मंदिर, सबरी गफ्फारी मस्जिद, मोहम्मदी चौक आदि स्थानों पर पीने का पानी न आने की शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान नाजिया, नाजरीन, नईमा, मेहताब, शादाब, मशरूर, अली सलमानी, अनस सलमानी, असरफ अली, मोहम्मद यूनुस, साहिल अहमद आदि मौजूद थे।