प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राजकीय शिक्षक संघ द्वारा प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किए जाने,सभी स्तरों की पदोन्नति किए जाने,स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन आज 32वें दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने आंदोलन के तय कार्यक्रम के तहत काली पट्टी बांध शैक्षणिक कार्य किया।राजकीय इंटर कालेज में अवकाश के पश्चात हुई बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने देहरादून में 17 सितम्बर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि हजारों शिक्षकों की मौजूदगी और जुझारूपन के चलते अंततः मुख्यमंत्री धामी ने एक सप्ताह में सभी मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी शीघ्र अपनी बैठक कर अगली रणनीति तय करेगी तब तक काली पट्टी बांध शैक्षणिक कार्य करने का आंदोलन जारी रहेगा पर शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं किया जाएगा। राजकीय इंटर कालेज ढेला में काली पट्टी बांध शैक्षणिक कार्य करने वालों में मनोज जोशी, सीपी खाती, दिनेश निखुरपा, महेंद्र आर्य, संत सिंह, बालकृष्ण चंद, संजीव कुमार, नरेश कुमार, जया बाफिला, सुभाष गोला मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here