प्रधानाचार्य तिलक जोशी की बहाली और अराजक तत्वों की गिरफ्तारी को आंदोलन हुआ तेज, विभिन्न कर्मचारी-शिक्षक संगठनों ने दिया समर्थन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य तिलक जोशी के निलंबन की कार्यवाही पर राजकीय शिक्षक संघ द्वारा चलाए जाए जा रहे आंदोलन में और गति पकड़ ली है आज प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नंदराम आर्य,जिला मंत्री डिगर सिंह पडियार,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री डी एन भट्ट एवं उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोला,मिनिस्टीरियल फेडरेशन के बलवंत रावत ने इस आंदोलन के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए तिलक जोशी के निलंबन की प्रक्रिया को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुआ कहा जिस जल्दबाजी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा निलंबन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और जल्दबाजी में उठाया गया कदम है ।विभागीय अधिकारियों द्वारा बिना जांच के और बिना प्रभारी प्रधानाचार्य तिलक जोशी से किसी प्रकार का स्पष्टीकरण लिए बिना यह कार्रवाई कर दी गई है इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में हुई बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में मांग की की 20 दिसंबर को विद्यालय में आकर शिक्षकों से दुर्व्यवहार करने वाले एवं विद्यार्थियों को धमकाने वाले सूरज चौधरी और उसके साथियों की तत्काल सरकारी काम में बाधा कानून,नियम के तहत गिरफ्तारी की जाए और तिलक जोशी के खिलाफ चल रही कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। वक्ताओं ने फिर दोहराया कि यदि 72 घंटे यदि संगठन द्वारा दिए गए 72 घंटे के भीतर उपरोक्त कार्रवाई न की गई तो संगठन अग्रिम आंदोलन के लिए स्वतंत्र होगा। बैठक में संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल, ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार, मंत्री अनिल कड़ाकोटी, राजेंद्र प्रसाद देवरानी, अजय धसना, जीवन चंद पांडे, जनार्दन पांडे, मीना बिष्ट, कमला पाठक, भावना बिष्ट, ममता बलोदी, हेमलता गोस्वामी, बसंती आर्य, सुषमा चौहान, केके सिंह रौतेला, महेंद्र कुमार, हिमांशी, राम समुद्र यादव, दयानंद शर्मा मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here