राजकीय शिक्षक संघ का मंडलीय अधिवेशन 22 व 23 दिसंबर को यहां होगा, चुनाव कार्यक्रम भी तय

समाचार शगुन उत्तराखंड 

राजकीय शिक्षक संघ का कुमाऊं मंडलीय अधिवेशन 22 व 23 दिसम्बर को उदयराज इंटर कालेज काशीपुर में होगा। जिसमें कुमाऊं भर से 5 हजार से अधिक शिक्षक शिक्षकाएं भागीदारी करेंगी। यह जानकारी संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने दी। मठपाल के अनुसार अधिवेशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री, संगठन मंत्री, आय व्यय निरीक्षक के पदों पर निर्वाचन भी होगा। निर्वाचन डेलीगेट सिस्टम से होगा। विद्यालय में कार्यरत 10 शिक्षकों पर एक शिक्षक वोट देगा। पूरे कुमाऊं मंडल में 1200 डेलीगेट प्रतिनिधि निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग करेंगे।अधिवेशन के प्रथम खुले सत्र में विधायक शिव अरोरा मुख्य अतिथि, मेयर दीपक बाली,प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान,महामंत्री रमेश पैन्यूली,अपर शिक्षा निदेशक एस पी सेमवाल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।सम्मेलन में सरकारी शिक्षा की मजबूती पर गहन चिंतन के साथ साथ शिक्षक समस्याओं पर भी चर्चा होगी। मठपाल ने उत्तराखंड शासन द्वारा शासनादेश जारी कर शिक्षकों को चयन – प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति पर मिलने वाली वेतन-वृद्धि पर रोक लगाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा द्वेषपूर्ण निर्णय लेकर इंक्रीमेंट को रोका गया है। यह तब किया गया जब हाईकोर्ट द्वारा चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति पर लिए गए इंक्रीमेंट की वसूली के सरकार के आदेश को गलत मानकर वसूली रोक दी गई एवं वसूल किए गए पैसों को वापिस करने के आदेश जारी किए थे जिसके बाद विभाग द्वारा भी वसूल किए गए धन को वापस करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति पर हर हाल मे अतिरिक्त वेतन-वृद्धि दिए जाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here